Big Breaking News:- नीमच के पास हिंगोरिया रेलवे फाटक पर दो इंजन आमने-सामने भिड़े, एक ही ट्रैक पर टकराव से मचा हड़कंप, कई लोग घायल—कारण जानने बड़ी टीम मौके पर पहुँची | पढ़ें पूरी खबर नीमच टुडे पर.... | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच के पास हिंगोरिया रेलवे फाटक पर दो इंजन आमने-सामने टकरा गए एक ही ट्रैक पर दोनों इंजन थे जिससे जोरदार भिड़ंत हुई और इसमें चार-पांच लोगों के घायल होने की जानकारी है। यार ऐसा कैसे हुआ अभी पता नहीं चल पाया है मामले की जानकारी लेने के लिए मौके पर बड़े अधिकारी पहुंच गए हैं।

Top