नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच जिले के ग्राम पालसोड़ा निवासी शुभम पाटीदार ने पशुपालन और दुग्ध उत्पादन को अपनाकर आर्थिक समृद्धि की मिसाल पेश की है। शुभम वर्तमान में दुग्ध उत्पादन से प्रतिमाह लगभग 1.20 लाख रुपये की आय अर्जित कर रहे हैं। शुभम ने करीब 8 वर्ष पूर्व 6 गायों से डेयरी व्यवसाय की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 4 और गायें खरीदीं, जबकि घर पर पहले से 2 भैंसें थीं। वर्तमान में उनके पास कुल 12 दुधारू पशु हैं, जिनमें से 6 पशु नियमित रूप से दूध दे रहे हैं। इनसे प्रतिदिन लगभग एक क्विंटल दूध का उत्पादन हो रहा है, जिसे वे 40 से 50 रुपये प्रति लीटर की दर से विक्रय कर रहे हैं। शुभम के पास 6 बछड़ियां भी हैं, जिनका वे संतुलित पोषण और वैज्ञानिक तरीके से प्रजनन प्रबंधन कर रहे हैं। आधुनिक पशुशाला के माध्यम से शुभम ने सीमित संसाधनों में बेहतर उत्पादन कर खुद को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया है।