नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मंगलवार रात्रि को शिकायत के आधार पर आकस्मिक जांच की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा टीम ने जिले की तीन फर्मों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के कुल छह नमूने जांच के लिए लिए हैं। यह कार्रवाई उपभोक्ताओं को सुरक्षित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई। जांच के दौरान धानुका आयल प्रोडक्ट, कनावटी से मूंगफली एवं खाद्य तेल के चार नमूने, शाकंभरी एग्रो इंडस्ट्रीज, कनावटी से सींगदाना का एक नमूना तथा द शिवा बेकर्स, हुडको चौराहा नीमच से चॉकलेट ट्रफल केक का एक नमूना संग्रहित किया गया।
सभी नमूनों को राज्य प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। इधर, प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार के नीमच जिले के भ्रमण कार्यक्रम की जानकारी भी जारी की गई है। कार्यक्रम के अनुसार राज्य मंत्री अहिरवार 2 जनवरी 2026 को शाम 5 बजे इंदौर से कार द्वारा प्रस्थान कर बेटमा, बदनावर, नामली, जावरा होते हुए रात्रि 10 बजे नीमच पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम नीमच में करेंगे। 3 जनवरी 2026 को प्रातः 10.30 बजे वे नीमच से सांवरिया सेठ मंदिर, जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) के लिए प्रस्थान करेंगे।