नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना मनासा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो वर्षों से फरार चल रहे 5 हजार रुपये के इनामी आरोपी राहुल पिता जगदीश बंजारा निवासी ग्राम खेड़ी दायमा को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी मनासा निकिता सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। आरोपी थाना मनासा के अपराध क्रमांक 559/2023 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट एवं अपराध क्रमांक 444/24 धारा 8/15, 29, 25 एनडीपीएस एक्ट में लंबे समय से फरार था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम खेड़ी दायमा में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनासा सहित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।