गुरु–शिष्य परंपरा का जीवंत उदाहरण, जाजू कॉलेज की भूतपूर्व छात्राओं ने सेवानिवृत्त प्रोफेसर विजया वधवा को सम्मानित कर साझा की यादें | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच श्री सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय में 30 दिसंबर 2025, मंगलवार को भूतपूर्व छात्रा संगठन ‘सृजा’ के तत्वावधान में आदरणीय प्रोफेसर विजया वधवा की सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसोसिएशन अध्यक्ष प्रोफेसर किरण नाहटा ‘डांगी’, सचिन एडवोकेट, रुचि वर्मा, अतिका कुरैशी, शोभा दानी, एडवोकेट डॉली पटेल सहित अनेक भूतपूर्व छात्राएं उपस्थित रहीं। वहीं पूर्व प्राचार्य डॉ. एन. के. डबकरा एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकगण भी मौजूद रहे। समारोह की शुरुआत प्रोफेसर रश्मि हरित एवं छात्राओं द्वारा प्रो. वधवा का शाल व श्रीफल से सम्मान कर की गई। इसके पश्चात छात्राओं और स्टाफ ने उनके साथ जुड़े संस्मरण साझा किए। भावुक प्रो. वधवा ने महाविद्यालय परिवार के स्नेह के लिए आभार जताया। पूर्व प्राचार्य डॉ. डबकरा ने छात्राओं को नवाचार अपनाने की प्रेरणा दी। अंत में प्रोफेसर बीना चौधरी ने आभार व्यक्त किया।

Top