पंख अभियान से बदली दीपक की जिंदगी, डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत एक लाख का ऋण पाकर सगरग्राम में किराना दुकान खोल बना आत्मनिर्भर | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । नीमच जिले में बाछड़ा समुदाय के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा पंख अभियान नीमच के अंतर्गत निरंतर प्रभावी पहल की जा रही है। कलेक्टर  हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में संचालित इस अभियान के तहत युवाओं को विभिन्न शासकीय स्वरोजगार योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। पंख अभियान के अंतर्गत नीमच विकासखंड के सगरग्राम निवासी युवक दीपक पिता श्यामलाल को मध्यप्रदेश शासन की डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत एक लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया। यह ऋण राशि बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा नीमच के माध्यम से प्रदान की गई। योजना से प्राप्त आर्थिक सहायता से दीपक ने अपने गांव सगरग्राम में किराना दुकान की स्थापना की। वर्तमान में दीपक अपनी दुकान से प्रतिमाह 5 से 6 हजार रुपये की अतिरिक्त आय अर्जित कर रहा है, जिससे उसके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। स्वरोजगार के माध्यम से अब दीपक आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार की आजीविका सफलतापूर्वक चला रहा है। दीपक ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पंख अभियान जैसे प्रयास युवाओं को आगे बढ़ने का सशक्त अवसर प्रदान कर रहे हैं।

Top