नीमच में सजेगा बैडमिंटन का महाकुंभ, स्व. कश्मीरी लालजी अरोरा स्मृति राज्य स्तरीय सीनियर रैंकिंग प्रतियोगिता का 5 जनवरी से भव्य आगाज, 200 से अधिक खिलाड़ी लेंगे हिस्सा | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच मध्यप्रदेश के खेल प्रेमियों को जिस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का वर्षभर इंतजार रहता है, वह घड़ी अब आ गई है। स्वर्गीय कश्मीरी लालजी अरोरा स्मृति राज्य स्तरीय सीनियर राज्य रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ 5 जनवरी 2026 को प्रातः 9 बजे स्थानीय लायंस डेन एवं टाउन हॉल में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में होगा। इस आयोजन को लेकर खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। नीमच जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूल अशोक अरोरा एवं सचिव दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्रतियोगिता 5 से 9 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेशभर के श्रेष्ठ महिला एवं पुरुष खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। अब तक लगभग 200 खिलाड़ियों की प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं। प्रतियोगिता में विजेताओं को एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि एवं आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता के चीफ रेफरी राष्ट्रीय स्तर के रेफरी ब्रजेश गौड़ (भुसावल, महाराष्ट्र) रहेंगे। प्रोग्रामर शिशिर खरे के साथ 9 सदस्यीय क्वालिफाइड अंपायरों की टीम मुकाबलों का संचालन करेगी। अध्यक्ष अरूल अरोरा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य जिले की उभरती खेल प्रतिभाओं को प्रेरित करना और उन्हें उच्च स्तरीय खेल सीखने का अवसर प्रदान करना है।

Top