व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रत्याशी गोपाल गर्ग (जीजी) ने नए वर्ष की शुरूआत मां भादवामाता के दर्शन से की, भक्तों को हलवा वितरण कर लिया आशीर्वाद | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच मालवा की वैष्णोदेवी के नाम से प्रसिद्ध मां भादवामाता के दर्शन के लिए नए वर्ष 1 जनवरी गुरूवार को भक्तों की भीड़ उमड़ी। नीमच व्यापारी संघ अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी गोपाल गर्ग (जीजी) ने इस अवसर पर मां भादवामाता के दरबार में आशीर्वाद प्राप्त किया और भक्तों में हलवा वितरित कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। गोपाल गर्ग जीजी ने अपने दर्शन के दौरान मां से देश में भय और आतंक से मुक्ति तथा अपने चुनावी अभियान में सफलता की कामना की। उन्होंने कहा कि मां भादवामाता भक्तों को स्वयं बुलाती हैं, और उनके बुलावे के बिना कोई भी दर्शन नहीं कर सकता।

कटरा की वैष्णोदेवी की तरह मां भादवामाता में भी अद्भुत शक्ति और चमत्कारिक प्रभाव हैं, इसलिए उन्हें मालवा की वैष्णोदेवी के नाम से जाना जाता है। इस अवसर पर मंडी व्यापारी और अन्य श्रद्धालु भी उपस्थित रहे। गोपाल गर्ग जीजी ने नए साल की शुरूआत मां के आशीर्वाद से करते हुए अपने चुनावी अभियान की तैयारी को और गति दी। भक्तों ने मां के दरबार में पूजा-अर्चना कर नववर्ष का स्वागत किया। यह आयोजन स्थानीय व्यापारियों और श्रद्धालुओं के लिए उत्साह और आस्था का प्रतीक बन गया।

Top