नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच इंदौर में हाल ही में हुई घटना के बाद एहतियात के तौर पर नीमच नगर पालिका परिषद भी पेयजल व्यवस्था को लेकर पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। शहर में पेयजल टंकियों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इसी क्रम में शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति-गौरव चोपड़ा एवं जलकल सभापति छाया वीरेंद्र जायसवाल ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी दुर्गा बामनिया के साथ हिंगोरिया फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फिल्टर प्लांट से वितरित होने वाले पेयजल की मौके पर ही टेस्टिंग करवाई गई तथा लैब रिपोर्ट का अवलोकन किया गया।
अधिकारियों ने जलकल अमले एवं पेयजल वितरण करने वाली रियान कंपनी के सुपरवाइजर को निर्देश दिए कि पेयजल व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। यदि कहीं भी खामी पाई जाए तो उसे तत्काल दूर कर नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए। नगर पालिका अध्यक्ष चोपड़ा ने कहा कि पेयजल का विषय सीधे आमजन के स्वास्थ्य से जुड़ा है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं सीएमओ बामनिया ने बताया कि फिल्टर प्लांट में साफ-सफाई, नियमित लैब टेस्ट के बाद ही जल वितरण सुनिश्चित करने तथा शहर की सभी पेयजल टंकियों की निरंतर सफाई के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पाइपलाइन लीकेज मिलने पर तुरंत मरम्मत के आदेश भी जारी किए गए हैं।