नीमच टुडे न्यूज़ | इंदौर में दूषित पेयजल से हुई दुखद घटना के विरोध में नीमच जिले की जीरन तहसील में यूथ कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष वैभव अहीर के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने लापरवाह अधिकारियों और प्रशासन के खिलाफ अपने रोष का इजहार करते हुए दोषियों के पुतले का दहन किया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष अजय यादव, युवा नेता अंकित जाट, जीरन ब्लॉक अध्यक्ष बंटी जाट, नीमच ब्लॉक अध्यक्ष गौरव गोयल, रजत जैन, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष दीपक नागदा, जिला सचिव राकेश पाटीदार, ब्लॉक उपाध्यक्ष जीतू बैरागी सहित अन्य नेताओं ने कहा कि इंदौर नगर निगम और संबंधित विभागों की लापरवाही ने निर्दोष नागरिकों की जान ली है।
उन्होंने इसे प्रशासनिक संवेदनहीनता और सिस्टम की विफलता करार दिया। यूथ कांग्रेस ने मांग की कि इस घटना की निष्पक्ष न्यायिक जांच कराई जाए, दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो और पीड़ित परिवारों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाए। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन में नितेश यादव, सूरज राजोरा, दिनेश विश्वकर्मा, मोहनसिंह जाट, देवेंद्र जाट, राजेंद्र सिंह तोमर, घनश्याम गायरी, चांदमल राजोरा, यूनुस वकार, मुकेश मीडिवाला, गणपत अहिरवार, देवीलाल राजोरा, पुष्पेंद्र सिंह, मुबारक भाई सहित अनेक युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। युवाओं ने जोर देकर कहा कि जनस्वास्थ्य से जुड़ी लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।