नीमच टुडे न्यूज़ । श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय में 5 जनवरी 2026 को छात्राओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए मानसिक स्वास्थ्य एवं कल्याण विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले की प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ. स्वाती वधवा ने छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। उन्होंने मानसिक वेलनेस, मनोविज्ञान की कार्यप्रणाली, मानव मस्तिष्क के कार्य, डोपामिन, सेरोटोनिन, एंडोर्फिन एवं ऑक्सीटोसिन जैसे हार्मोन्स की भूमिका पर सरल उदाहरणों के माध्यम से प्रकाश डाला। साथ ही दैनिक जीवन की प्रभावी योजना, परीक्षा के समय तनाव प्रबंधन और आवश्यकता पड़ने पर सहायता लेने के महत्व को समझाया। व्याख्यान छात्राओं के लिए प्रेरणादायक और उपयोगी रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. प्रतिभा कालानी ने की। मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ. हिना हरित ने किया। प्रश्नोत्तर सत्र में छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।
