नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच जिले में बाछड़ा समुदाय के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए संचालित पंख अभियान की प्रगति की कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि स्वरोजगार प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके बाछड़ा समुदाय के कम से कम 50 युवक-युवतियों को इस माह जिले के स्थानीय नव-स्थापित उद्योगों में रोजगार दिलाना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए महाप्रबंधक उद्योग एवं एमपीआईडीसी अधिकारियों को उद्योगों से समन्वय कर रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने बाछड़ा बाहुल्य ग्रामों में चयनित वालेंटियर्स के सहयोग से शाला से बाहर रह रहे बच्चों को आगामी शिक्षा सत्र में विद्यालय में प्रवेश दिलाने एवं किसी भी बच्चे को शाला त्यागी न रहने देने के निर्देश भी दिए। साथ ही पशुपालन विभाग की मुर्गीपालन एवं बकरी पालन योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। बैठक में सहकारिता, उद्यानिकी, कृषि, आजीविका मिशन, अंत्यावसायी विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा पंख अभियान के अंतर्गत लाभांवित हितग्राहियों की विभागवार समीक्षा की गई तथा सभी योजनाओं में बाछड़ा समुदाय की भागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इधर, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल नीमच में 12 जनवरी 2026 को सिपाही तकनीकी कर्मियों का दीक्षांत सह शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। वहीं जिला पंचायत नीमच के सीईओ श्री अमन वैष्णव के प्रशिक्षण अवधि में जाने के कारण उनका प्रभार डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन को सौंपा गया है।