नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच कलेक्टोरेट में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने आमजन की समस्याएं संवेदनशीलता से सुनीं और कई मामलों में मौके पर ही राहत दिलाई। जनसुनवाई के दौरान सिंगोली निवासी समीर पिता बरकत हुसैन के आवेदन पर उनके पुत्र हसन के हृदय रोग के ऑपरेशन एवं उपचार हेतु रेडक्रास नीमच से 12 हजार रुपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। इसी तरह मनासा निवासी रमा पति प्रकाश चौहान के आवेदन पर कलेक्टर ने सीएमओ मनासा को दूरभाष पर निर्देशित किया कि सीमांकन के पश्चात विवादित दीवार हटाकर आवेदक को तत्काल कब्जा दिलाया जाए। कलेक्टर ने रमा चौहान से मौके पर उपस्थित रहने को कहा, ताकि नगरपालिका टीम द्वारा तुरंत कार्रवाई की जा सके। पिपलिया रावजी निवासी दिव्यांग स्वरूप सिंह देवड़ा के पेट रोग उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में नि:शुल्क व्यवस्था करने के निर्देश भी सिविल सर्जन को दिए गए। जनसुनवाई में कुल 62 आवेदकों की समस्याएं सुनी गईं, जिनके समय-सीमा में निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। नामांतरण प्रकरणों को लेकर कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि तीन माह की निर्धारित अवधि में सभी नामांतरण मामलों का निराकरण सुनिश्चित किया जाए और कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं, जिस पर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया।