नीमच टूडे न्यूज़ | जावद थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागांव मंगलसिंह राठौड़ के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 किलो 785 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम और मारुति बलेनो कार क्रमांक DL-3C-DC-5061 सहित दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 24 मई 2025 की रात्रि में नयागांव पुलिस द्वारा रेलवे फाटक, निम्बाहेड़ा-नीमच हाईवे फोरलेन पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान नीमच से तेज गति से आ रही सफेद रंग की बलेनो कार ने पुलिस नाकाबंदी देखकर भागने का प्रयास किया। तत्पर पुलिस बल ने सूझबूझ और सतर्कता से घेराबंदी कर वाहन को रोका।
वाहन की तलाशी लेने पर चालक सीट के पास एक प्लास्टिक थैली में 1 किलो 785 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई। इस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत वैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए मौके पर ही कार चालक दीपक पिता बलराम उम्र 25 वर्ष और उसके साथी अनुप पिता ओमसिंह उम्र 55 वर्ष, दोनों निवासी मोखरा खास, थाना बहु अकबरपुर, जिला रोहतक (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।