हमारे पिताजी, पूर्णानंद जी के बड़े भाई, आशीष, अक्षित के दादाजी चि. हिमांश के परदादाजी श्री पुरुषोत्तम शर्मा (सेवानिवृत निर्वाचन पर्यवेक्षक कलेक्टर ऑफिस नीमच) का श्री जी शरण दिनांक 13 जून 25 को हो गया है, जिनका उठवाना आज 15 जून 2025 रविवार को सायं 4.30 बजे दिगंबर जैन मांगलिक भवन, श्री राम मंदिर के पास, तिलक मार्ग नीमच पर रखा गया है।
नोट: बैठक रोजाना घर पर सायं 5 बजे से 7 बजे रहेगी।
शोकाकुल
नरेन्द्र शर्मा, (ज्ञानोदय), अशोक (Idea) राजेन्द्र शर्मा (जिला पंचायत) 9009009100