BIG NEWS :- नाकाबंदी तोड़ भागा तस्कर, जीरन पुलिस ने पीछा कर दबोचा | 102 किलोग्राम डोडचूरा के साथ सोहनलाल गिरफ़्तार | पढ़े पूरी खबर...| @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | जिले के जीरन थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 102 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के साथ एक वेन्यू कार को जब्त किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी उमेश यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाई 14 जून की रात को की गई। पुलिस टीम हर्कियाखाल फंटा फोरलेन हाईवे रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी एक वेन्यू कार (क्रमांक GJ 18 EA 5414) का चालक नाकाबंदी तोड़कर तेज़ रफ्तार में भागने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर वाहन को रोका और जांच के दौरान उसमें रखे 6 प्लास्टिक के कट्टों में 102 किलो डोडाचूरा बरामद किया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोहनलाल पिता हरिराम विश्नोई, उम्र 32 वर्ष, निवासी भाटीप पमाना, थाना करला, जिला जलोद  (राजस्थान) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह मादक पदार्थ कहां से लाया गया और कहां पहुंचाया जाना था।

Top