BIG NEWS :- जिले के मांडा गांव में सांप के काटने से 11 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत | शोक में डूबा पूरा क्षेत्र, पढ़े पूरा मामला...| @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | रत्नगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मांडा में बीती रात एक दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। गांव के 11 वर्षीय बालक अमन रैगर की सांप के काटने से मृत्यु हो गई। अमन, प्रहलाद रैगर का पुत्र था और शिशु मंदिर दड़ौली में कक्षा 7वीं का छात्र था।
मिली जानकारी के अनुसार, अमन सोमवार रात्रि को अपने घर में पलंग पर सो रहा था, तभी लगभग रात 10 बजे उसे सांप ने कान के पास डस लिया। परिजन तुरंत अमन को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय नीमच लेकर पहुँचे, जहाँ चिकित्सकों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन दुर्भाग्यवश उसकी जान नहीं बच सकी।


अमन के असमय निधन से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। शिशु मंदिर दड़ौली में भी मातम पसरा हुआ है, जहाँ अमन एक होनहार छात्र के रूप में जाना जाता था। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक का नीमच जिला अस्पताल में पोर्स्टमार्टम किया जा रहा है | 

Top