आयुर्वेद और वनोषधियों का संरक्षण ही मेरा जीवन लक्ष्य है |NeemuchToday

नीमच। सिटी रोड स्थित बगीचे में विकसित की जा रही नक्षत्र वाटिका में गुरुवार को पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 सुरेशानंद जी शास्त्री गुरूजी ने रुद्राक्ष एवं अमलतास के पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत की।

गुरूजी ने इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा, “मेरे गुरु मुझे भागवत कथाकार बनाना चाहते थे, लेकिन जब मैंने आयुर्वेद और वनोषधियों का अध्ययन करना प्रारंभ किया, तो मेरा मन उसी ओर आकर्षित हो गया। आज मुझे यह संतोष है कि मैं आयुर्वेद के माध्यम से असाध्य रोगों से पीड़ित लोगों की सेवा कर रहा हूँ।” उन्होंने आगे कहा, “हर मोहल्ले, हर घर में यदि 5-5 औषधीय पौधे लगाए जाएं, तो हम इन अमूल्य वनस्पतियों का संरक्षण अपने स्तर पर कर सकते हैं और अनेक बीमारियों से बच सकते हैं।”

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि संतोष चौपड़ा ने कहा कि आयुर्वेद और वनोषधियाँ हमारी सांस्कृतिक धरोहर और अमूल्य निधि हैं। नक्षत्र वाटिका के विकास में नगर पालिका द्वारा हरसंभव सहयोग सुनिश्चित कराने के लिए वे अध्यक्ष से आग्रह करेंगे।

आरोग्य भारती के जिला अध्यक्ष अजय भटनागर ने नक्षत्र वाटिका की परिकल्पना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका उद्देश्य न केवल औषधीय पौधों का रोपण है, बल्कि जनजागरूकता भी है। डॉ. आशीष जोशी ने बताया कि शास्त्रों में वर्णित नक्षत्रों, राशियों और उनसे संबंधित वनस्पतियों के आधार पर इस वाटिका का निर्माण किया जा रहा है। हर नक्षत्र की दिशा के अनुसार पौधों का रोपण किया जाएगा, जिससे यह वाटिका एक दिव्य स्थल का रूप ले लेगी।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत आरोग्य भारती के नगर अध्यक्ष पारस जैन, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के अध्यक्ष किशोर बागड़ी, राज्य प्रतिनिधि डॉ. आशीष जोशी, श्रीमती मीना जायसवाल, पेंशनर संघ के प्रांतीय सचिव गोपालसिंह राठौड़, विद्युत कर्मचारी पेंशनर संघ के घीसालाल जोशी, पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष बालकृष्ण सोलंकी तथा साहित्य परिषद के डॉ. संजय जोशी द्वारा किया गया।

गुरूजी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित करने वालों में राजेन्द्र जारोली, नवीन अग्रवाल, डॉ. आशीष सोनी, रमेश मोरे तथा सी.के. शर्मा प्रमुख रूप से शामिल रहे। आभार संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के संरक्षक नवीन अग्रवाल ने माना।

कार्यक्रम का संचालन साहित्य परिषद के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी ने किया। कार्यक्रम में श्रीमती ज्ञानू व्यास, लक्ष्मी प्रेमाणी, ममता तिवारी, अनिल डबकरा, राजेश जायसवाल, कीर्तिकुमार चौधरी, पारस नागौरी, उमरावसिंह गुर्जर, दुर्गाशंकर कोली सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।


 

Top