नीमच टुडे न्यूज़। राज्य शिक्षा संघ की बैठक स्थानीय गांधी वाटिका नीमच पर संपन्न हुई जिसमें जिला अध्यक्ष कंवरलाल नागदा ने बताया कि वर्तमान में केवल शासकीय कर्मचारियों में केवल शिक्षकों पर ही ई अटेंडेंस लगाना गलत है यदि ई अटेंडेंस लगाया जाए तो सभी कर्मचारियों की लगाया जाए। हम इसी ई अटेंडेंस का पुरजोर विरोध करते हैं दूसरी प्रमुख मांग हमें नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दी जाए हमें विभाग में 1998 से न्यूनतम वेतन पर शासन की सेवाएं दी है हमें नियुक्ति दिनाक से वरिष्ठता का लाभ अविलंब प्रदान करें साथ ही हमें पुरानी पेंशन प्रदान की जावे क्योंकि शासन द्वारा वर्तमान समय में जो साथी सेवानिवृत हुए हैं उन्हें 5000 से भी कम पेंशन मिल रही है ऐसे में शिक्षक का अपना भरण पोषण भी नहीं हो पा रहा है। मुख्यमंत्री हमारी जायज मांगों को अविलंब पूर्ण करें नीमच में बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष नीमच घनश्याम रावत मनासा ब्लाक अध्यक्ष भरत राठौड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किए बैठक में भारत श्रीमाल रामलाल चौरडिया, कमलेश तुगनावत ,कमलेश जोशी, नंदकिशोर शर्मा, नीति व्यास ,घनश्याम शर्मा, इकबाल मंसूरी, दर्शन सिंह चुंडावत ,रामचंद्र वर्मा ,रामनिवास श्रीमाल एवं कई साथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।