पॉलिथीन मुक्त होगी सब्जीमंडी-- सफाई व्यवस्था को सुद्रण बनाने नपाध्यक्ष, सीएमओ व सभापति ने सफाई अमले से चर्चा कर बैठक में दिए आवश्यक निर्देश | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | शहर की सफाई व्यवस्था को सुद्रण बनाने, सब्जी मंडी को पॉलिथीन मुक्त करने व जलभराव में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने जैसे मुख्य मुद्दों को लेकर बुधवार प्रातः नीमच नगर पालिका कार्यालय स्थित नपाध्यक्ष कक्ष में नपा अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गा बामनिया व स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित की उपस्थिति में प्रभारी स्वास्थ अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक व पर्यवेक्षको की बैठक लेकर उनसे वन टू वन चर्चा की और कहां कि  बारिश के यह दो माह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है! शहर में अतिक्रमण मुक्ति मुहिम चला कर जहां भी नालियों पर अतिक्रमण करने के कारण जल निकासी में  बाधा रही है, वहां अतिक्रमण हटाकर नाली को अतिक्रमण मुक्त करे ताकि जल भराव की स्थिति निर्मित ना हो! साथ ही सब्जी मंडी को पॉलिथीन मुक्त करने अभियान चलाएं और पॉलिथीन के बड़े विक्रेताओं के यहां भी कार्रवाई करें! शहर में सड़कों पर गंदगी फैलाने वालों तथा सड़कों पर निर्माण सामग्री डालने वालों के खिलाफ के भी चालानी कार्रवाई  पुनः प्रारंभ करें |

बैठक में नपाध्यक्ष चोपड़ा ने जब सीएमओ बामनिया से कहा कि शहर में सब्जी मंडी से सबसे ज्यादा पॉलिथीन घरों में जाता है इसलिए सब्जी मंडी को नो प्लास्टिक झोन घोषित करना है तो बामनिया ने कहा कि हम सब्जी मंडी को नो प्लास्टिक जोन घोषित करने के लिए सब्जी मंडी में पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाकर स्व सहायता समूह की बहनों को  तैनात करेंगे जो जरूरतमंदों को कपड़ों की थैली उपलब्ध कराएंगी | बैठक में जब स्वच्छता पर्यवेक्षको ने बताया कि कार्यवाही के दौरान अनेक जनप्रतिनिधियों व प्रभावी लोगों द्वारा हमें कार्रवाई करने से रोका जाता है, इस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती  बामनिया ने कहा कि अगर ऐसा कोई भी मामला आता है तो आप उनसे हमारी बात कराये किंतु कार्रवाई को निरंतर जारी रखें! चोपड़ा ने निर्देश दिए की गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रति सोमवार को मेरे समक्ष प्रस्तुत करें |

बैठक में सड़कों पर विचरण करने वाले गोवंश को गौशाला भिजवाने, सब्जी मंडी में पशुओं  का प्रवेश रोकने काऊ कैचर लगवाने पर भी चर्चा हुई | बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी बामनिया ने कहा कि शहर में सफाई कार्य के दौरान कोई भी कर्मचारी अगर कचरा जलाते अथवा कचरे को नाली में सरकाते पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी! बैठक में प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक, स्वच्छता निरीक्षक भारत सिंह भारद्वाज, भेरूलाल अहीर, अविनाश घेँघट, गोपाल नरवाले, स्वच्छता विभाग के प्रभारी लिपिक शुभम उपाध्याय, पीयूष शर्मा एवं समस्त स्वच्छता पर्यवेक्षक उपस्थित थे | 

Top