BIG NEWS :- भरभड़िया में भाई-बहन को सांप ने डसा, इलाज के दौरान भाई ने तोडा दम | परिवार में पसरा मातम, पढ़े पूरी खबर...| @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | जिले के कैंट थाना क्षेत्र के गांव भरभड़िया से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। बीते दिनों दोनों भाई-बहन को सांप ने डस लिया था, जिसमें 9 वर्षीय भावेश बागरी की मौत हो गई, जबकि बहन का उपचार जारी है।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले रात को सोते समय भावेश और उसकी बहन दोनों को सांप ने काट लिया था। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया था। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन दुर्भाग्य से भावेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
भावेश की असामयिक मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया है। गांव में भी गमगीन माहौल है और हर कोई इस दर्दनाक घटना से व्यथित है। बहन की हालत में धीरे-धीरे सुधार बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और जांच जारी है।

Top