नीमच टूडे न्यूज़ | चीताखेड़ा स्थानीय गांव के पत्रकार दशरथ माली को अपने मकान परिसर में प्रातः जहरीला सांप दिखाई दिया। उन्हें तत्काल चीताखेड़ा के पेंटर कैलाश चंद्र माली को फोन लगाया। सूचना मिलते ही स्नेकसेवर कैलाश माली अपने खेत पर कृषि कार्य छोड़कर डायल हंड्रेड की तरह सांप को रेस्क्यू ऑपरेशन करने निकल पड़े। मौके पर पहुंचकर अपनी जान की बाजी लगाकर कड़ी मशक्कत के बाद सांप को जिंदा पकड़कर रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा करने के बाद मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को समझाइश देते हुए बताया है कि यह बहुत ही जहरीला जानवर सांप इण्डियन कोबरा प्रजाती का सांप है इस प्रजाति के सांप में न्यूरोटोक्सिन नामक जहर पाया जाता है जो बहुत ही खतरनाक होता है।
जिसे भी इस प्रजाति का सांप डंक मारता है तो उनकी जान को जान गंवानी पड़ सकती है। कहा कि किसी भी अंधविश्वासों में न पड़ते हुए किसी तांत्रिक के तंत्र मंत्र और झाड़-फूंक के एवं जड़ी बूटीयों के चक्कर में अपना समय व्यतीत करने के बजाए सीधे तौर पर जिला चिकित्सालय पहुंचे और उपचार करवाएं। वर्तमान में बारिश के चलते सांपों के बिलों में पानी और मिट्टी भर जाने से उनके बिल बंद हो जाते हैं इसलिए सांप इधर-उधर दौड़ते रहते हैं। पेंटर कैलाश चंद्र माली ने बताया कि मनुष्य को सांपों से बचना व सांपों को इंसानों से बचाना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है क्योंकि पर्यावरण का बेलेंस बनाने में सांपों का भी एक योगदान है। इसलिए प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है कि सांपों को मारने के बजाए किसी भी नजदीक स्नेकसेवर मित्र को बुलाकर रेस्क्यू करवाएं। स्नेकसेवर पेंटर कैलाश चंद्र माली को फोन 9009502878 पर डायल कर सकते हैं।