नीमच टुडे न्यूज़ | स्वच्छता विकास अभियान संस्था का शनिवार 19 जुलाई 2025 शनिवार को जिला पंचायत भवन के सामने स्थित पंचायत पार्क में स्वच्छता एवं पर्यावरण मित्रों ने 2 घंटे श्रमदान अभियान चलाया गया । संस्था के साप्ताहिक श्रमदान अभियान में नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों स्वच्छता मित्रों के द्वारा पंचायत पार्क में पौधों की क्राफ्ट कटिंग की गई और पार्क में सफाई की जाकर गाजर घांस खरपतवार हटाया गया। पर्यावरण एवं स्वच्छता मित्र जगदीश शर्मा द्वारा बताया गया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में देश भर के 20 सुंदर शहरों में नीमच शहर का नाम शामिल होने पर नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा का स्वच्छता मित्रों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा शहर को मिली उपलब्धि के संबंध में बताया कि यह उपलब्धि नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी कर्मचारीयों सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी की मेहनत एवं शहर वासियों के स्वच्छता के प्रति सकारात्मक प्रयास का ही परिणाम है जिससे हम अपनी स्वच्छता सर्वेक्षण की 16 वी रैंक बनाकर शहर नीमच को देश के 20 सुंदर शहरों में शामिल होने में सफल हुए हैं। साप्ताहिक स्वच्छता अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा स्वच्छता मित्रों के साथ पार्क में फलदार आम के पौधे और आम की गुठलियां रोपित की जाकर उनकी सुरक्षा का स्वच्छता एवं पर्यावरण मित्रों ने संकल्प लिया । आयोजित कार्यक्रम के संबंध में संस्था के संयोजक बाबूलाल गौड़ द्वारा बताया गया कि संस्था का नियमित साप्ताहिक अभियान प्रति शनिवार चलाया जाता है जिसका परिणाम है कि शहरवासी स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे हैं और हमारी स्वच्छता की रैंक मैं आशातीत सुधार हुआ है । संस्था के साप्ताहिक श्रमदान अभियान में संस्था के महामंत्री उमाकांत पुरोहित, वार्ड पार्षद भारत सिंह अहीर, अशोक कोठारी, रंजन स्वामी, चैन सिंह सिसोदिया, एडवोकेट महेंद्र सिंह सिसोदिया, विश्वजीत सिंह शक्तावत एडवोकेट नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग के सुनिल आदि स्वच्छता मित्रों ने 2 घंटे श्रमदान अभियान में सहभागिता निभाई।