नीमच टुडे न्यूज़। राजमाता विजयराजे सिंधिया जिला चिकित्सालय नीमच मे आराध्या वेलफेयर सोसायटी के द्वारा निरन्तर किये जा रहे बेटियों को जन्म देने वाली माताओ को सम्मानित के कार्यक्रम में आज समाजसेवी संस्था जैन सोश्यल ग्रुप संगिनी मेन के सहयोग से बेटियो को जन्म देने वाली माताओं को मोतियों की माला पहनाकर बच्चों के खिलौने व माताओं के लिये ड्रायफुड गुड़ दलिया, सौठ आदि साम्रगी देकर सम्मान किया गया इस अवस पर संस्था की अध्यक्ष एडवोकेट शिवानी जैन ने कहा कि आज हमने उन माताओं का सम्मान किया है जिन्होंने बेटियों को जन्म दिया है क्योंकि आज अगर बेटी है तो कल आप है और मां ही दुनिया में एक मात्र ऐसी इन्सान है जो परिवार को आगे बढ़ाते हुए परिवार की नींव को मजबूती प्रदान करती है। और आज हमें आराध्या वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ है इस अवसर पर जैन सोश्यल ग्रुप संगिनी मेन की संस्थापक अध्यक्ष कार्यक्रम की अतिथि डां बीना चौधरी ने बेटियों पर एक सुन्दर कविता सुनाकर सभी का मन मोह लिया।
जिसमें उन्होंने बेटियों को जन्म देने वाली माताओं से वन टू वन चर्चा भी की, जिस पर बेटियों को जन्म देने वाली माताओं ने आराध्या वेलफेयर सोसायटी द्वारा किये जा रहे इस पुनित कार्य के लिये संस्था को बधाई दी और डॉ बीना चौधरी ने बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को अपने जन्म दी हुई बेटियों की अच्छे और बढ़िया तरीके से परवरिश कर अच्छी शिक्षा प्रदान कर उनका भविष्य बनाने की बात कही। इस अवसर पर आराध्या वेलफेयर सोसायटी बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित करने वाली संस्था की संयोजिका एड. माया (मीनू) लालवानी ने भी बेटियों को जन्म देने वाली माताओं के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बेटी है तो कल है और ये बात शासन, प्रशासन और देश के प्रधानमंत्री भी मानते है और उन्हीं के मार्गदर्शन मे निरन्तर हम बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित कर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ के उद्बोधन को सार्थक बनाने का प्रयास निरन्तर कर रहे है जिसमें आज समाजसेवी संस्था जैन सोश्यल ग्रुप संगिनी मेन की पदाधिकारी महिला मात्र शक्ति के सहयोग से जिला चिकित्सालय में बेटियों को जन्म देने वाली महिलाओं को मोतियों की माला पहनाकर, बच्चों के खिलौने व माताओं के लिये ड्रायफुड गुड़ दलिया, सौठ आदि सामग्री भेंट कर सम्मानित किया गया। और ऐसे कार्यक्रम से महिलाओं को बल मिलने के साथ साथ उनका आत्मबल बढ़ता है। इस अवसर पर कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जैन सोश्यल गुप संगिनी मेन की संस्थापक डा. बीना चौधरी, अध्यक्ष शिवानी जैन, सचिव श्वेता पोरवाल, कोषाध्यक्ष अंकिता गॉधी, आराध्या संयोजिका मीनू लालवानी, पुष्पा गोखरू, मनीषा मेहता, सुलक्षण जैन, ज्योति रोहिड़ा, मीना रोहिड़ा, चन्द्रशेखर जायसवार, चन्द्रप्रकाश मोमू लालवानी आदि उपस्थित रहे।