जैन सोशल ग्रुप उमंग का शपथ विधि समारोह भव्यता और गरिमा के साथ संपन्न | समाजसेवा, समर्पण और संगठन की भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों की प्रेरक उपस्थिति | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | जैन सोशल ग्रुप "उमंग" द्वारा आयोजित शपथ विधि समारोह का आयोजन होटल सुंदरम रिसोर्ट, नीमच में अत्यंत भव्य और गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। यह आयोजन शहर में चर्चा का प्रमुख विषय बना और समाज में संगठनात्मक ऊर्जा, एकता और सेवा की नई मिसाल पेश की। इस गौरवपूर्ण अवसर पर फेडरेशन के प्रेरणादायी पथप्रदर्शक राहुल ने अध्यक्षता करते हुए शपथ अधिकारी की भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व की सहजता और प्रेरणादायक शैली ने पूरे “उमंग” परिवार में आत्मविश्वास और नई ऊर्जा का संचार किया।

मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई संतोष चोपड़ा (समाजसेवी एवं भाजपा नेता) ने। अपने प्रभावशाली उद्बोधन में उन्होंने सामाजिक सहभागिता, नेतृत्व और सेवा भाव की नई परिभाषा प्रस्तुत की। समारोह को विशेष गौरव प्रदान किया पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं जैन समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक राकेश (पप्पू जैन) ने। उनकी गरिमामयी उपस्थिति “उमंग” समूह के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रही है।

राहुल द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को कर्तव्यों और दायित्वों की शपथ दिलाई गई। शपथ लेने वाले पदाधिकारी हैं:

अध्यक्ष: विपिन कांठेड़
सचिव: आशीष कच्छारा
कोषाध्यक्ष: सुदर्शन लोढ़ा
कार्यक्रम का भावपूर्ण संचालन संगिता जरौली एवं प्रियंका चौहान द्वारा किया गया, जिनकी प्रभावशाली प्रस्तुति ने समारोह को उत्साह और सौहार्द से भर दिया। विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम के स्पॉन्सर ग्रुप “नीमच यूनिक” को जिनका सहयोग “उमंग” परिवार के लिए सदैव प्रेरणादायक रहा है। रीजन से पधारे विशिष्ट अतिथियों का भी सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया, जिनमें प्रमुख नाम हैं:

प्रेमचंद्र चोरड़िया, दिलीप डुंगरवाल, संजय लोढ़ा, कीर्ति मोदी, विजय बर्डिया, सुशील चौधरी इन सभी गणमान्यजनों की उपस्थिति और मार्गदर्शन ने समारोह को ऐतिहासिक सफलता प्रदान की। कार्यक्रम के समापन पर "उमंग" परिवार ने सभी आगंतुकों, समाजबंधुओं और सहभागी जनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए यह संकल्प लिया कि समूह सामाजिक सेवा, समर्पण और संगठन की भावना को आगे बढ़ाते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में कार्य करता रहेगा। यह समाचार ग्रुप सचिव आशीष कच्छारा एवम मीडिया प्रभारी गुणवत जैन (नाकोड़ा मोबाइल) ने दी | 

Top