देवानंद जी शर्मा के दुखद निधन पर परिवार में शोक की लहर, जिनकी अंतिमयात्रा कल प्रातः 9.30 बजे | @NeemuchToday

|| शवयात्रा ||

गुणवन्त, दीपक (छंगू) के पूज्यनीय पिताजी व कीर्ति के चाचाजी, अविनाश के ताऊजी, युवराज, धनंजय, विनायक, आदित्य व कुशाग्र के दादाजी महेशकुमार व मुकेश शर्मा के बड़े भ्राता श्रीमान देवानंद जी शर्मा (पूंजी भाई) सुपुत्र : स्व. श्रीमान् ओंकारलाल जी शर्मा (साईकिल वाला परिवार) का स्वर्गवास मंगलवार, 5 अगस्त 2025 को हो गया है। जिनकी शव यात्रा बुधवार, 6 अगस्त 2025 बुधवार को प्रातः 9.30 बजे निज निवास नृसिंह मोहल्ला, नायका ओली से शव-वाहन द्वारा बस स्टेण्ड मुक्तिधाम ले जायी जावेगी ।

शोकाकुल -
गुणवंत, कीर्ति, दीपक, अविनाश एवं समस्त पंचोली परिवार ।

प्रतिष्ठान -
आरसी शर्मा एण्ड कम्पनी
कीर्ति एजेंसी
श्री विनायक जी ज्योतिष
पंचोली इंटरप्राइजेज

जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी

Top