नीमच में 12 अक्टूबर को होने जा रहा है दूसरा मुस्लिम इज्तिमाई सामूहिक विवाह सम्मेलन -आगामी तेयारियों को लेकर हुई पदाधिकारियों की अहम बैठक सम्पन्न | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | (आज़ाद खान) शेख, सय्यद,पठान सम्मेलन कमेटी नीमच द्वारा दूसरा इज्तिमाई सामूहिक मुस्लिम समाज  विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है उक्त संदर्भ में आयोजन के सदर याकूब पठान सहित  शेख, सय्यद, पठान सम्मेलन कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा नीमच जिले में दूसरी बार यह इज्तिमाई सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन आगामी 12 अक्तूबर 2025 को सुबह 09 बजे गांधी वाटिका परिसर नीमच में आयोजित किया जाएगा। जिसमे लगभग 21  मुस्लिम समाज के जोडे के विवाह (शादी) की रस्म अदायगी होगी।इसी को लेकर आज इकरा एकैडमी बघाना में जिला शेख सैयद पठान कमेटी की अहम बैठक रखी गई जिसमे आने वाले  विवाह सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की गई जिसको लेकर जावद, अठाना, जाट, सिंगोली रतनगढ़, रामपुरा,मनासा सहित जिले भर से आए जिम्मेदारों ने अपने विचार व्यक्त किये वही कमेटी द्वारा सम्मेलन को कामयाब बनाने और उसकी व्यवस्था करने की जिम्मेदारी कार्यकर्ता को दी गई बाहर से आए जिम्मेदारों अयुब पठान जावद,रफीक कुतुब रामपुरा, आजाद खान जाट, मुजीब खान रतनगढ़, भूरा पठान सिंगोली,  यूनुस शेख  अठाना आदि का कमेटी द्वारा गुलपोशी कर खेर मखदम किया गया | 

कार्यक्रम में नीमच के जिम्मेदारों में जिला सदर याकुब पठान साहब, कोषाअध्यक्ष जाहिद कादरी, अजहर खान, फिरोज पठान, हनीफ पठान, यूनुस पठान उर्फ छुट्टन , बाबू भाई ठेकेदार, इरफान खान, हाजी जाहिद खान, हाशिम खान, अकबर खान,साजिद पठान, सदिक पठान, जाकिर पठान, राजा खान, रोहित पठान, डॉ वसीम खान, सद्दा खान आदि की मौजूदगी में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ वही कार्यक्रम का सफल संचालन जाहिद द्वारा किया गया।सदर याकूब पठान साहब द्वारा दूर दूर से आये सभी कोम के ख़िदमत गुजारो का शुक्रिया अदा किया वही सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

 

Top