|| शवयात्रा ||
चंद्रवंशी ग्वाला समाज ग्वालटोली में दीवान(कछ्वाय) परिवार के वरिष्ठ सदस्य एवं दुलीचंद,मोहनलाल, मुन्नालाल,परसराम, उमराव,मनीराम,कारूलाल, जगदीश,गोपाल,कैलाश,श्रवण, संजय के काकाजी एवं जगदीश,श्यामलाल,रामप्रसाद(मन्नू)प्रेमचंद,रामप्रसाद(कल्ला),राजू,अनिल,कैलाश,राजू,बंशीलाल,कल्ला,रामदयाल,अशोक,हरगोविंद(पार्षद)किशोर,कमल,लोकेश,सत्यनारायण,डी.पी,महेश,सुभाष,मुकेश,बालकिशन,रश्मिहंस,स्व.रोहन,गौरव,मोहितयश,दर्शन के दादाजी व पूर्व जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष स्व.आर.डी दीवान,रवि दीवान,विजय दीवान(न.पा.),मनीषा दीवान(पार्षद)के पूज्य पिताजी तथा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष स्व.सीमा दीवान के ससुर हरनारायणजी दीवान का मंगलवार को शाम 4 बजे निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान देवलोकगमन हो गया। दीवान ज्ञान मंदिर महाविद्यालय के पूर्व क्रीड़ा अधिकारी,जिम्नास्टिक एसोसिएशन के पूर्व सचिव,जिला फुटबॉल संघ के आजीवन संरक्षक रहे।87 वर्षीय दीवान साहब पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे। वे सरल, सहज, मिलनसार एवं सेवाभावी प्रवृत्ति की धनी थे।वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए। उनकी अंतिम यात्रा आज 3 सितंबर को प्रातः 9:30 बजे निज निवास दीवान चौक ग्वालटोली से निकलेगी। स्कीम नंबर 36 स्थित मुक्तिधाम पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी