नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच जिला क्षेत्र के ग्राम बोरखेड़ी कला में स्वर्गीय श्रीमती धापूबाई धनगर की पावन स्मृति में धनगर गायरी परिवार के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क नेत्र रोग परीक्षण शिविर में भाग लेने वाले ग्रामीणों को गोमाबाई नेत्रालय नीमच के विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं सहायकों के दल ने नेत्रदान की सर्वव्यापी महत्ता के प्रति जन जागरण हेतु 25 अगस्त से 08 सितम्बर तक संचालित विश्व नेत्रदान पखवाड़े और नेत्रदान की महत्ता से बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस प्रभावी पहल और प्रेरणा से ग्रामीण अँचल के रहवासियों ने अंधत्व निवारण के परोपकारी कार्य के महत्व को अच्छी तरह आत्मसात किया और बड़ी संख्या में व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक लोकहित में संकल्प पत्र भरते हुए मरणोपरांत नेत्रदान की घोषणा की है। उल्लेखनीय हैं कि नेत्रदान के प्रति जन - जागरण के ध्येय से 25 अगस्त से 8 सितंबर 2025 तक मनाए जा रहे विश्व नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत गोमाबाई नेत्रालय संस्थान के तत्वावधान में जागरूकता रैलियां, सघन जन सम्पर्क,व्यापक प्रचार - प्रसार और नेत्रादान की महत्ता बता कर पांच सौ से अधिक नेत्रदान संकल्प पत्र भरवाने में प्रयास किये जा रहे हैं। ग्राम बोरखेड़ी कला में आयोजित शिविर में गोमाबाई नेत्रालय के विशेषज्ञों ने 233 व्यक्तियों के नेत्रों की गहन जांच कर उनको उपचार सम्बंधी जरूरी परामर्श तथा नेत्र रोगों से बचाव के बारे में सार्थक जानकारियाँ प्रदान की। शिविर में जांच के दौरान 16 व्यक्तियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए गोमाबाई नेत्रालय रैफर किया गया। जांच के अनुसार 75 व्यक्तियों को निःशुल्क दवाइयां एवं चश्में भी प्रदान किये गए।