नीमच टुडे न्यूज़ । टाउन हॉल में अन्नपूर्णा सेवा न्यास, थैलेसीमिया जन जागरण समिति और थैलेसीमिया वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय सिकल सेल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। 13 और 14 सितंबर को आयोजित इस शिविर में नीमच जिले के 180 थैलेसीमिया और सिकल सेल से पीड़ित बच्चों की निःशुल्क जांच और परामर्श किया जा रहा है।शिविर में यदि किसी बच्चे में गंभीर बीमारी पाई जाती है, तो अन्नपूर्णा सेवा न्यास द्वारा उसका ऑपरेशन भी नि:शुल्क करवाया जाएगा। रविवार को कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद से आए विशेषज्ञ डॉक्टर विशेष ओपीडी लगाएंगे और बच्चों व उनके परिजनों को परामर्श देंगे।अन्नपूर्णा सेवा न्यास के राकेश 'पप्पू' जैन ने बताया कि शिविर का उद्देश्य पीड़ित बच्चों को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवा प्रदान कर उनका जीवन बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास न्यास की स्वास्थ्य सेवाओं का हिस्सा है, जिससे आमजन को नि:शुल्क और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो रही है।