नीमच टुडे न्यूज़ | शासकीय आयुर्वेद औषधालय, चीताखेड़ा द्वारा मंगलवार को आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 4, चीताखेड़ा में निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को पारंपरिक आयुर्वेद चिकित्सा के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ पहुँचाना था। शिविर में बीपी (ब्लड प्रेशर) की निःशुल्क जांच की गई तथा जरूरतमंदों को आवश्यक परामर्श के साथ-साथ औषधियाँ भी नि:शुल्क वितरित की गईं। कुल 105 रोगियों ने इस शिविर का लाभ उठाया और विभिन्न बीमारियों के लिए आयुर्वेदिक परामर्श प्राप्त किया।चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए डॉ. तारेन्द्र सिंह सोनगरा, रीतिका तिवारी एवं जगदीश इरवार की टीम मौजूद रही। टीम ने मरीजों की स्वास्थ्य समस्याएं समझते हुए उचित उपचार और जीवनशैली में सुधार के सुझाव भी दिए।इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के प्रति रुचि दिखाते हुए शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया। ग्रामीणों ने शासकीय आयुर्वेद औषधालय द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जा रहे ऐसे शिविरों की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन की मांग की।