नीमच टुडे न्यूज़ | अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर की ओपीडी में 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों के लिए एक विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य उम्रदराज लोगों को एक ही स्थान पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की परामर्श सुविधा और जरूरी स्वास्थ्य परीक्षण मुहैया कराना था। सुबह से ही बड़ी संख्या में वृद्ध महिला और पुरुष ट्रामा सेंटर पहुँचे और अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। शिविर में रक्तचाप (बीपी), मधुमेह (शुगर), फैटी लिवर, टीबी, कैंसर और नेत्र परीक्षण सहित कई जरूरी जांचें की गईं। नेत्र रोग विशेषज्ञों और त्वचा रोग विशेषज्ञों द्वारा भी जांच व परामर्श दिया गया।
शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को सर्दियों में खास ध्यान रखने की सलाह भी दी गई, क्योंकि इस मौसम में बीमारियों का खतरा अधिक रहता है। चिकित्सकों ने उचित खानपान, नियमित व्यायाम और समय-समय पर जांच की महत्ता पर जोर दिया।
एन.सी.डी. (गैर संचारी रोग) के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष यादव ने बताया कि वृद्धावस्था में हड्डियों का कमजोर होना, सांस लेने में परेशानी, चलने में कठिनाई और उच्च रक्तचाप जैसी समस्याएं सामान्य हैं। इन्हीं को ध्यान में रखते हुए यह शिविर आयोजित किया गया, ताकि बुजुर्गों को एक ही स्थान पर समग्र चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके। शिविर में सैकड़ों वृद्धजनों ने भाग लिया और विशेषज्ञों से परामर्श लेकर जरूरी जांचें करवाईं। यह आयोजन वृद्धजनों के प्रति स्वास्थ्य विभाग की जागरूकता और सेवा भावना को दर्शाता है।