बाल कल्याण समिति द्वारा हरित बाल संरक्षण अभियान अंतर्गत पौधारोपण | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | बाल कल्याण समिति, नीमच (म.प्र.) द्वारा अनंत चतुर्दशी के शुभ अवसर पर हरित बाल संरक्षण अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति द्वारा बच्चों के सर्वोत्तम हित में किए जा रहे कार्यों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक सराहनीय पहल रही। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए, जिससे पर्यावरण को संजीवनी मिले और बच्चों को प्रकृति से जोड़ने का संदेश भी जाए। यह अभियान समिति द्वारा पूर्व में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य बच्चों के संरक्षण के साथ-साथ हरित वातावरण को भी बढ़ावा देना है। ज्ञात हो कि बाल कल्याण समिति 18 वर्ष तक के पीड़ित एवं जरूरतमंद बच्चों के संरक्षण व पुनर्वास के लिए कार्यरत एक अर्ध-न्यायिक संस्था है, जिसे जेजे एक्ट  के अंतर्गत न्यायपीठ का दर्जा प्राप्त है। समिति को महानगर मजिस्ट्रेट/प्रथम श्रेणी न्यायाधीश की शक्तियाँ प्राप्त हैं, और इसकी नियुक्ति मध्यप्रदेश शासन एवं महामहिम राज्यपाल महोदय के गजट नोटिफिकेशन द्वारा होती है। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान समिति के अध्यक्ष कमलेश व्यास, सदस्य  प्रवीण शर्मा एवं माया लालवानी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सतत प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया।

 

 

Top