नीमच में सीड बॉल हरित क्रांति अभियान के तहत 4000 से अधिक बीजों का रोपण, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | शहर में पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से सीड बॉल हरित क्रांति अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत लगभग 4000 सीड बॉल, जिनमें नीम, जामुन, पीपल, शीशम, इमली, चरल आदि फलदार एवं छायादार पेड़ों के बीज शामिल थे, का वितरण और रोपण किया गया। सीड बॉल को मुख्य रूप से नीमच सिटी रोड, मुक्ति धाम के आसपास नाले एवं नदी के किनारे, कंटीली झाड़ियों के अंदर तथा मंदिरों के बगीचों में लगाया गया। इस पहल का उद्देश्य शहर एवं आस-पास के क्षेत्रों में शुद्ध ऑक्सीजन का प्रवाह बढ़ाना और पर्यावरण संरक्षण को सुदृढ़ करना है। इस पावन कार्यक्रम में वैकुंठ धाम निर्माण समिति के अध्यक्ष आतीश  तोतला, राजेंद्र  जारोली, प्रदीप खंडेलवाल, सुधीर अग्रवाल, पारस ओसवाल, मनोकामना महादेव मंदिर के अध्यक्ष शिव माहेश्वरी, दिलीप छाजेड़, प्रवीण शर्मा, प्रमोद शर्मा, लकड़ी मंडी अध्यक्ष गजेंद्र शर्मा कोकू, साहिल शर्मा, गज्जू, शिव नारायण शर्मा, प्रकाश प्रजापत, रमेश जायसवाल, सुरेश शर्मा, राकेश  शर्मा, दिनेश  शर्मा, घनश्याम  महावार, मनोज राठौर, कन्हैयालाल कुमावत, वीरेंद्र सोनियाणा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सभी वरिष्ठजनों ने इस अभियान में टीम का उत्साह वर्धन किया और शहर के पर्यावरण भविष्य के प्रति अपनी चिंता तथा सराहना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से न केवल पर्यावरण की रक्षा होगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण भी सुनिश्चित होगा।

[

Top