नीमच न्यूज़ | सर्व नागदा मेनारिया ब्राह्मण सामाजिक सेवा समिति जिला नीमच मध्य प्रदेश के तत्वाधान में शुक्रवार को महेश्वरी मांगलिक भवन में अखिल भारतीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन संपन्न हुआ। आयोजन समिति के जिला अध्यक्ष बाबूलाल नागदा ने बताया कि उक्त परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन महेश जोशी की अध्यक्षता, उद्योगपति बी. एल. पुरोहित के मुख्य आतिथ्य मैं रखा गया। उक्त आयोजन परम पूज्य साध्वी दीदी अर्पणा जी मेनारिया भागवत आचार्य शामगढ़ और नरेन्द्र नागदा स्वामी यज्ञमणि सकरानी रैयत के शुभ सानिध्य एवं आशीर्वचन के साथ संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में मानमल शर्मा निंबाहेड़ा, जगदीश शर्मा शारदा ग्रुप छोटी सादड़ी, पंडित मदन लाल नागदा, पंडित मधुसूदन नागदा, उपस्थित रहे।
नीमच में उक्त प्रथम वैवाहिक परिचय सम्मेलन में 121 बालक बालिकाओं ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया। इस सम्मेलन में मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के लगभग 400 समाज जन उपस्थित रहे। साध्वी अर्पणाजी मेनारिया ने उपस्थित समाज जनों को संबोधित करते हुए कहां की समाज की हर लड़की को शिक्षित होकर आगे आना होगा तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों, अंधविश्वासों , पाखंडों व विधर्मियों से खुद को बचाना होगा ।आयोजन समिति के जिला अध्यक्ष बाबूलाल नागदा ने समाज के विद्यार्थियों के लिए नीमच में शीघ्र ही छात्रावास निर्माण की बात रखी।उक्त भव्य एवं सफल आयोजन पर समाजजनों ने आयोजन समिति को बधाई दी एवं अनेक समाज जनों ने सहयोग राशि भी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन नागेश जोशी मनासा तथा प्रमोद पुरोहित नीमच ने किया अंत में आभार दिनेश शर्मा पिपलोन द्वारा व्यक्त किया गया। उक्त जानकारी आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष नंदकिशोर नागदा नीमच द्वारा दी गई।