नीमच टुडे न्यूज़ |पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा के प्रयासों से जावद में शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्रों में AI टेक्नोलॉजी के नवाचारों की शुरुआत हुई। कृषि उपज मंडी, जावद में आयोजित कार्यक्रम में प्रोजेक्ट दीप, हेल्थ ऐप, सेवा से प्रसन्नता अभियान के द्वितीय चरण, डोम का लोकार्पण और 1.25 करोड़ की लागत से किसान भवन का भूमिपूजन किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में वर्चुअली जुड़े पूर्व राज्यसभा सांसद श्री विनय सहस्त्रबुद्धे और सुपर कंप्यूटर के जनक डॉ. विजय भटकर सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।प्रोजेक्ट दीप के अंतर्गत 1500 छात्रों को एआई आधारित कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। ICT लैब्स जावद के 30 शासकीय स्कूलों में शुरू की गई हैं। हेल्थ ऐप से फेस स्कैनिंग द्वारा 14 प्रकार की स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिलेगी।कार्यक्रम में एआई विशेषज्ञों द्वारा AI के कृषि, शिक्षा और रोजगार में उपयोग पर प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। इस पहल के माध्यम से जावद क्षेत्र के युवाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य है।कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक, पत्रकार एवं हजारों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।