सार्थक पर उपस्थिति में भेदभाव के विरोध में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने CMHO को दिया ज्ञापन |@NeemuchToday

 नीमच टुडे न्यूज़ | जिले में पदस्थ सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने दिनांक 10 सितम्बर को जिला चिकित्सालय पहुंच कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमे सार्थक पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति में भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का विरोध किया है।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तथा संचालक लोक स्वास्थ्य एंव चिकित्सा विभाग द्वारा स्वास्थ विभाग के सभी कर्मचारियों के लिए सार्थक पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करवाने का आदेश है ।परन्तु 9 सितम्बर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा एक आदेश पत्र जारी किया है जिसमे सिर्फ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को ही सार्थक पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी है।इस पत्र का सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने विरोध किया है, सभी की मांग है की जब तक जिले में पदस्थ समस्त नियमित / संविदा कर्मचारियों द्वारा सार्थक पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नही करवाई जाती है तब तक समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भी सार्थक पर अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नही करेंगे।

Top