नीमच टुडे न्यूज़ | अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में तलाकशुदा विधवा के लिए एक दिवसीय परिचय सम्मेलन आगामी 18 सितंबर को नीमच में आयोजित होने जा रहा है जिसमें लगभग सभी तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है अखील भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं युवा संगठन ने कुछ नियम बनाए हैं जो भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होना चाहता है या अपना बायोडाटा प्रस्तुत करना चाहता है वह कृपया₹500 शुल्क निर्धारित किया गया है जमा करा कर अपना परिचय उसमें रख सकता है साथ ही एक पुस्तिका का प्रकाशन किया जाएगा जो भी पत्रिका खरीदना चाहता है वह ₹500 जमा करा कर ले सकता है |एक प्रवेशिका के साथ में तीन जनों की अनुमति रहेगी |पत्रिका में जो भी सहयोग देना चाहता है वह ₹1100 में अपना फोटो पत्रिका में प्रकाशित कर सकता है | पत्रिका में विज्ञापन 21000 एवं 11000 रुपए निर्धारित किए गए हैं | अपने-अपने नगर में जो भी विधवा महिलाएं तलाकशुदा हो उनके बायोडाटा युवा संगठन के पदाधिकारी एकत्रित करके महामंत्री को भेजें कार्यक्रम नीमच के टाउन हॉल में सम्पन्न होगा |