नीमच टुडे न्यूज़ । जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशानुसार जिले भर में सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों को यातायात संबंधी ट्रैफिक रूल्स के बारे में विस्तार पूर्वक समझाइश दी जा रही है। स्कूली बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। यातायात प्रभारी टी आई अमित सारस्वत ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश शासन की मंशा अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार उक्त अभियान चलाया जा रहा है। आज इस कार्यक्रम के अंतर्गत नीमच सिटी थाना परिसर में क्रिएटिव माइंड्स स्कूल के बच्चों और शिक्षक शिक्षिकाओं को ट्रैफिक नियमों संबंधित जानकारी टी आई अमित सारस्वत ने सारगर्भित जानकारी दी गई।
जानकारी को सभी बच्चों ने ध्यानपूर्वक सुना और उसका पालन करने की प्रतिज्ञा की। टी आई अमित सारस्वत ने जानकारी देते हुए कहा कि स्कूली बच्चों को आज राहवीर योजना के बारे में बताया गया। नशा मुक्ति अभियान साइबर फ्रॉड महिला संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन अपराध और कानूनी प्रावधान की जानकारी दी गई। इस अवसर पर नीमच सिटी थाने का स्टाफ भी उपस्थित था। ज्ञात रहे टी आई अमित सारस्वत के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा अभियान में प्रतिदिन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमें पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। और अनाधिकृत वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
