हरित क्रांति अभियान में 14500 सीड बॉल का बीजारोपण किया | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | सीड बॉल हरित क्रांति अभियान के अंतर्गत कल 14,500, सीड बाल का बीजारोपण नीमच क्षेत्र में किया गया है जिसमें क्रमशः लगभग 4000 सीड बॉल (बीज की गेंद) जिसमें नीम,जामुन, पीपल, शीशम, इमली, चरल, आदि फलदार एवं छायादार पेड़ के सीड बॉल नीमच सिटी रोड मुक्ति धाम एवम आस पास के नाले नदी के किनारे के पास एवं कंटीली झाड़ियों के अंदर, मंदिर के बगीचे में, हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से पूरे नीमच एवम आस पास के क्षेत्र में शुद्ध ऑक्सीजन फैलाने के लक्ष्य को पूरा कर रहे हैं इस अभियान में सीड बॉल एवं छायादार फलदार पौधे बस स्टेंड मुक्ति धाम में लगाए इस अवसर पर वैकुंठ धाम निर्माण समिति के अध्यक्ष आतीश  तोतला, राजेंद्र  जारोली, प्रदीप  खंडेलवाल,सुधीर  अग्रवाल, पारस  ओसवाल एवम मनोकामना महादेव मंदिर के अध्यक्ष शिव  माहेश्वरी, दिलीप  छाजेड़, प्रवीण  शर्मा, प्रमोद  शर्मा, लकड़ी मंडी साहिल शर्मा, गज्जू, शिव नारायण  शर्मा, प्रकाश  प्रजापत ,रमेश  जायसवाल, सुरेश  शर्मा, राकेश  शर्मा,दिनेश  शर्मा, घनश्याम महावार, मनोज  राठौर, कन्हैयालाल  कुमावत,वीरेंद्र  सोनियाणा आदि  उपस्थित थे।इसी प्रकार हार्कियखाल डेम पर 5500 सीड बॉल उगाएं। इस अवसर पर गुरुजी लक्ष्मी नारायण  शर्मा हार्कियखाल बालाजी मंदिर वरिष्ठ समाजसेवी संतोष चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती गौरव चोपड़ा, पार्षद रामचंद्र धनगर आलोक सोनी, विनीत पाटनी, रूपेंद्र लॉक्स ,अरुण प्रजापति दक्षिण मंडल अध्यक्ष मदन गुर्जर लकड़ी मंडी संघ अध्यक्ष गजेंद्र शर्मा कोकु, नगर पालिका अधिकारी टेकचंद, महावीर जैन व नगर पालिका स्टाफ के कर्मचारी उपस्थित थे।  पौधारोपण एवं 5000 नीम जामुन इमली गुलमोहर खेजड़ी के सीड बॉल स्थापित करने का कार्यक्रम नीमच सिटी रामपुरा दरवाजा मुक्तिधाम पर किया गया जिसमें विधायक दिलीप सिंह  परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गा  बामनिया, सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू,मुक्तिधाम समिति अध्यक्ष  विजय बाफना, लकड़ी मंडी अध्यक्ष गजेन्द्र शर्मा कोकू भईया,दीनदयाल मंडल अध्यक्ष दारा सिंह यादव, किशोर दास बैरागी,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, अशोक शर्मा पार्षद राकेश किलोरिया, रामचंद्र धनगर , विनीत  पाटनी,घनश्याम शर्मा, सुरेश शर्मा, प्रवीण अरौंदेकर, दीपक शर्मा एवं नीमच सिटी के विभिन्न नागरिक उपस्थित थे। वन विभाग एसडीओ दशरथ  अखण्डा, डिप्टी रेंजर रमेश प्रजापति, बाग बगीचा शाखा प्रभारी महावीर जैन उपस्थित थे। सभी पत्रकार साथी उपस्थित थे।

Top