नीमच टुडे न्यूज़ | तंबोली समाज नवयुवक मंडल की प्रथम नीमच जिला स्तरीय बैठक नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर बोरखेड़ी पानेरी में आयोजित हुई। जहां पर नीमच जिले में निवासरत तंबोली समाज के युवा विभिन्न स्थानों से जेसे: नीमच, कुकडेश्वर, पडदा, मनासा, सरवानिया महाराज, पालसौडा, दड़ौली, रामपुरा, आत्रीमाता, महागढ़ आदि जगह से युवा साथियों ने सहभागिता की। बैठक में सभी युवाओं ने सर्वसम्मति से गोपाल वसनारिया को आगामी जिला कार्यकारणी गठित होने तक जिला व्यवस्था प्रमुख बनाया गया। बैठक की जानकारी देते हुए जिला व्यवस्था प्रमुख गोपाल वसनारिया ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 21 सितंबर 2025 से पूरे जिले में वृहद रूप से सदस्यता अभियान प्रारंभ किया जाएगा। जो सदस्यता अभियान 21 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। आगामी सदस्यता अभियान के लिए विभिन्न जगहों पर प्रभारी सह प्रभारी नियुक्त किए गए। जिसमें नीमच सदस्यता अभियान प्रभारी शुभम धामनिया, सह प्रभारी किशन मोदी, कुकड़ेश्वर प्रभारी कपिल भानपिया पडदा, जीतू भाना रामपुरा सह प्रभारी अर्पित रोदवाल, नरेंद्र बूंदीवाल पडदा प्रभारी अंकित धामनिया सह प्रभारी जय मोदी मनासा प्रभारी पवन बंबोरिया सह प्रभारी तुषकी मोदी रामपुरा प्रभारी मोहित मोदी, सह प्रभारी विकी भाना आत्रिमांता, नलखेड़ा, महागढ़ प्रभारी सुनील मोदी सह प्रभारी ऋषभ मोदी महागढ़ राहुल मोदी आत्रीमाता पालसोडा प्रभारी दशरथ मोदी सह प्रभारी निलेश मोदी दड़ौली प्रभारी सुनील टोड़वाल बनाए गए सदस्यता अभियान के पश्चात बैठक कर जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। बैठक का संचालन महेश मोनू मोदी कुकडेश्वर ने किया एवं आभार कपिल भानपिया पडदा ने किया।
