रतनगढ़ में माँ शबरी भील समाज सेवा समिति की जिला कार्यकारिणी गठित | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | दिनांक 14 सितम्बर को मेला ग्राउण्ड सामुदायिक भवन, रतनगढ़ में माँ शबरी भील समाज सेवा समिति की जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। कार्यकारिणी गठन में अध्यक्ष पद पर  मांगीलाल भील पुत्र हरिराम भील, निवासी किरता और सचिव पद पर मोहनलाल खाटकी, निवासी रूपाहेली को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे और नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। समाजजनों ने आशा व्यक्त की कि नई कार्यकारिणी समाज की सेवा व संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करेगी।

Top