विहिप मातृशक्ति भव्यता के साथ मनाएगी नवरात्रि त्योहार, हर दिन होगी शस्त्र पूजा अष्टमी पर निकलेगा शक्ति संचलन |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद की शाखा मातृशक्ति व दुर्गा वाहिनी पूरे जिले भर में भव्यता के साथ नवरात्रि का उत्सव मनाएगी, इस दौरान शस्त्र पूजन और अष्टमी पर शक्ति संचलन का आयोजन होगा, जानकारी देते हुए मंदसौर नीमच विभाग की दुर्गा वाहिनी संयोजिका टीना शर्मा ने बताया कि नवरात्री त्योहार के मद्दे नजर विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति की अहम बैठक आज गोदाम बालाजी मंदिर परिसर केंद्रीय विद्यालय के समीप विश्व हिंदू परिषद कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें आगामी नवरात्रि त्योहार को भव्यता के साथ मनाने का निर्णय लिया गया ।जिसके तहत नवरात्रि की एकम से लेकर नवमी तक प्रतिदिन विभिन्न गरबा पांडाल में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाइयों के सहयोग से शस्त्र पूजन किया जाएगा, इसी कड़ी में अष्टमी के दिन जिले के हर प्रखंड स्तर पर शक्ति संचलन निकाला जाएगा, जिसमें मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी की बहने घोष पर शक्ति संचलन करते हुए शहर के प्रमुख मार्गो से निकलेगी और हिंदू मात्र शक्ति को एक नई ऊर्जा प्रदान करेगी ।हुई बैठक के दौरान मंदसौर नीमच विभाग की दुर्गा वाहिनी संयोजिका टीना शर्मा, मातृशक्ति संयोजिका रेखा वर्मा, विभाग नैतिक शिक्षा प्रमुख माया दवे ,मातृशक्ति जिला संयोजिका सुनीता चौधरी, जिला सहसंयोजीका राखी सोनी, जिला सहसंयोजिका उर्वशी रावत शाह,जिला संयोजिका दुर्गा वाहिनी पूजा सोनगरा, जिला सह संयोजिका सुश्री प्रिया गवाला, जिला सत्संग प्रमुख मीरा जोशी, प्रखंड सेवा सह प्रमुख त्रिवेणी चौधरी, प्रखंड सत्संग प्रमुख सुमन शर्मा, साक्षी पुरोहित सहित मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी की पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण मौजूद रही ।

Top