नीमच टुडे न्यूज़ |जिला इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा रविवार को इंजीनियर्स डे के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती के उपलक्ष्य में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नीमच सिटी रोड स्थित सुंदरम गार्डन में हुआ, जहां दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत की गई।कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण की। नव-निर्वाचित पदाधिकारियों में मनीष विजयवर्गीय को अध्यक्ष, राजेश कुमार गुप्ता को सचिव और आरके त्रिवेदी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। सभी पदाधिकारियों ने एसोसिएशन के उद्देश्यों के प्रति प्रतिबद्धता जताई और इंजीनियरिंग समुदाय के हित में कार्य करने का संकल्प लिया।सोमवार को इंजीनियर्स एसोसिएशन के सदस्य और पदाधिकारी दशहरा मैदान के पास स्थित इंजीनियर्स चौराहे पर एकत्र हुए। वहां उन्होंने सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सदस्यों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और इंजीनियर्स डे की बधाई दी।इस आयोजन ने नीमच के इंजीनियरिंग समुदाय को एक मंच पर लाकर पेशेवर एकजुटता और गर्व की भावना को सशक्त किया। कार्यक्रम में दर्शन गांधी सहित कई वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित रहे।