नीमच टुडे न्यूज़ | कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना अंतर्गत बालिकाओं हेतु नि:शुल्क सशक्त वाहिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। यह प्रशिक्षण महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण, उच्च शिक्षा तथा खनिज विभाग के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है। सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय, नीमच में संचालित इस प्रशिक्षण में बालिकाओं को पुलिस, सेना व अर्द्धसैनिक बलों की भर्ती परीक्षा की तैयारी करवाई जा रही है। प्रतिदिन दोपहर 2:00 से 4:20 बजे तक विषय ज्ञान तथा शाम 4:20 से 6:00 बजे तक शारीरिक दक्षता जैसे दौड़, कूद और गोला फेंक का अभ्यास कराया जा रहा है।जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या ने बताया कि कक्षा 10वीं उत्तीर्ण एवं निर्धारित ऊंचाई की पात्र बालिकाएं इसमें भाग ले सकती हैं। मध्यप्रदेश पुलिस विभाग द्वारा 7500 आरक्षकों की भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।अधिक जानकारी हेतु अधीक्षक सुभाष गवई से मोबाइल नंबर 9977088803 पर संपर्क करें।
