नीमच टुडे न्यूज़ |शासकीय माध्यमिक विद्यालय हनुमंतिया में विधायक ओमप्रकाश सकलेचा की बच्चों में सेवा भाव जाग्रत करने के उद्देश्य से सेवा भाव प्रकल्प योजना अंतर्गत सेवा भाव प्रकल्प योजना द्वारा प्रति छात्र ₹200 के मान से राशि गत सत्र से वितरण की जा रही है l इसी क्रम मे आज दिनांक 17/9/2025 को हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर जनप्रतिनिधि हनुमंतिया के सरपंच सत्यनारायण धाकड़ एवं पर्यवेक्षक के रूप में कुणाल सैनी (पटवारी ) के कर कमलों से कक्षा 6 से 8 के सभी छात्रों को ₹200 प्रति छात्र के मान से वितरित किए गए एवं बच्चों को सेवा भाव एवं सेवा से प्रसन्नता का भाव जागृत करने हेतु प्रेरित कियाl "बच्चे हमारे देश के कर्णधार हैं। आज बच्चे सुसंस्कारित होंगे तो कल हमारे देश को सही दिशा में आगे ले जा सकेंगे। हमारा उद्देश्य है कि बच्चों में सेवा करके दूसरों को प्रसन्नता प्रदान करने एवं सेवा करके स्वयं प्रसन्न होने का भाव विकसित हो।"इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार कारपेंटर, हेमपाल चाचेरिया नरेन्द्र सैन एवं राकेश जीनगर उपस्थित रहे|