स्पॉन्सरशिप योजना के तहत हितग्राहियों की सूची सूचना पटल पर प्रदर्शित की जाए- कलेक्टर चंद्रा कलेक्‍टर ने दिए हितग्राहियों का सत्‍यापन करने के निर्देश। @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में स्पॉन्सरशिप एंव फोस्टर केयर योजना की जिला स्‍तरीय समिति की बैठक गुरूवार को आयोजित की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग नीमच अंकिता पंडया ‌ने पी.पी.टी के माध्यम से योजना की पात्रता की शर्तें, मापदंड, प्राथमिकता क्रम तथा अपात्रता संबंधित जानकारी दी। बैठक में बताया, कि पूर्व वर्षों के कुल 305 प्रकरण स्वीकृत है। जिले की समस्त परियोजनाओं में मनासा के 316, नीमच शहरी के 126, नीमच ग्रामीण के 215. रतनगढ़ के 60, जावद के 84 एवं रामपुरा के 132 कुल 933 बच्चों के प्रकरण परियोजना अधिकारियों ‌द्वारा अनुशंसा सहित स्‍वीकृति के लिए प्रस्तुत किये हैं। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने निर्देशित किया, कि सभी स्वीकृत प्रकरणों की नामजद सूचियां कलेक्टर कार्यालय, जिला कार्यालय, परियोजना कार्यालय एंव एसडीएम कार्यालयों सूचना पटल पर चस्पा की जावे, जिससे कि पारदर्शिता के साथ सभी हितग्राहियों को स्वीकृति की सूचना मिल सकें।

कलेक्टर चंद्रा ‌ने यह भी निर्देशित किया, कि परियोजना अधिकारियों ‌द्वारा 10 प्रतिशत प्रकरणों का स्वयं की उपस्थिति में सत्यापन किया जावे तथा आगामी बैठक में सत्यापन रिर्पोट प्रस्तुत की जावे। बाल कल्याण समिति को भी निर्देशित किया गया, कि रेंडम आधार पर स्पॉन्सरशिप योजना के स्वीकृत प्रकरणों का सत्यापन करना सुनिश्चित करें तथा अपात्रता का निराकरण करें। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कमलेश व्यास ने पात्र हितग्राही बच्चों को लाभाविंत करने तथा रोस्टर अनुसार बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रकरणों के हितग्राहियों को सत्‍यापन के लिए उपस्थित करवाने का सुझाव दिया। बैठक में परियोजना अधिकारी इरफान अंसारी, दिपिका नामदेव, प्रभारी जहाँआरा मिर्जा, शिशु गृह संचालिका उषा गुप्ता, बाल गृह प्रभारी अधीक्षक प्रमोद कटारा, आदि उपस्थित थे।
 

Top