नीमच टुडे न्यूज़ । शासकीय महात्मा गाँधी महाविद्यालय जावद में प्राचार्य डॉ.आर.सी.मेघवाल के मार्गदर्शन में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाडा अभियान मनाया जा रहा है। इसके तहत गुरूवार को महाविद्यालय के गोद ग्राम सुवाखेडा में राष्ट्रीय सेवा योजना व इको क्लंब के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया गया। विद्यालय परिसर में एक पेड मां के नाम तहत पौधा रोपण किया गया। इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बताते हुए डॉ.आर.के पेन्सिया ने कहा, कि मानव स्वास्थ, जैविक संतुलन, जलवायु पर पडने वाले दुष्प्रपभावों से बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड लगाना चाहिए और उनका संरक्षण करना भी जरूरी है। इस अवसर पर महाविद्यालय का स्टाफ, एनएसएस, स्वयं सेवक, विद्यार्थी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।