नीमच: सेवा पखवाड़ा के तहत आयुष विभाग ने लगाए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, 396 रोगियों ने लिया लाभ ।@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । मप्र शासन द्वारा संचालित स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान एवं सेवा पखवाड़ा के तहत जिले में आयुष विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए। जिला आयुष अधिकारी डॉ. आशीष बोरना ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित इन शिविरों में कुल 396 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।ग्राम रावणरुंडी में 122, बेसला में 53, मनासा में 110, जनकपुर में 48 तथा भरभडिया में 63 रोगियों का परीक्षण कर नि:शुल्क औषधियां वितरित की गईं। शिविरों में आमवात, चर्म रोग, रक्तचाप, श्वास, उदर रोग, गैस, अर्श, अम्लपित्त, रक्ताल्पता सहित अन्य बीमारियों की जांच की गई।शिविरों में गर्भवती महिलाओं, किशोरी बालिकाओं एवं बच्चों को पोषण, स्वच्छता और जीवनशैली से जुड़ी सलाह भी दी गई। इस दौरान बीपी जांच, परामर्श और आवश्यक दवाएं नि:शुल्क प्रदान की गईं। आयुष विभाग की इस पहल की ग्रामीणों ने सराहना की।

Top