नीमच टुडे न्यूज़ । जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का पहला कार्यकर्ता सम्मेलन वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण से की गई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अलीम शेख ने कहा कि वर्तमान सरकार जनता की समस्याओं से ध्यान हटाकर लोगों को धर्म के नाम पर बाँटने का कार्य कर रही है। उन्होंने कांग्रेस की एकता, मोहब्बत और संविधान की रक्षा के संकल्प को दोहराया।सम्मेलन में जिला अध्यक्ष तरुण बाहेती, अनिल चौरसिया, सोमिल नाहटा, गुलाम रसूल पठान सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा की नीतियों की आलोचना करते हुए कांग्रेस को मजबूत करने का आह्वान किया। कार्यकर्ताओं की मेहनत और सक्रियता की सराहना करते हुए जिला अध्यक्ष हिदायत उल्ला खान का साफा पहनाकर सम्मान किया गया। सम्मेलन में सैकड़ों कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं समाज के प्रमुख लोग मौजूद रहे।इस आयोजन को संगठन की मजबूती की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया गया और यह संकल्प लिया गया कि अल्पसंख्यक समाज की आवाज मजबूती से उठाई जाएगी।